logo

पटाखा अग्निकांड पीड़ितों के घर पहुंचे पूर्व मंत्री मिथिलेश, परिजनों को दी सांत्वना एवं आर्थिक सहयोग

LKA1.jpg

गढ़वा
झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर सोमवार को गढ़वा जिले के गोदरमाना पहुंचे, जहां उन्होंने हाल ही में हुए पटाखा दुकान अग्निकांड के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।  ठाकुर ने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। साथ ही, उन्होंने आर्थिक सहायता भी प्रदान की। गौरतलब है कि झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित गोदरमाना में एक पटाखा दुकान में लगी भयावह आग के कारण दो सगे मासूम भाइयों सहित पांच लोगों की मौत हो गई थी। इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री ने रंका थाना क्षेत्र के बुढ़ापरास, बरवाही निवासी मृतक सुशीला केरकेट्टा और पटाखा अग्निकांड में मृत दोनों बच्चों के पिता बंटी केशरी सहित अन्य पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।
 ठाकुर के पहुंचते ही इलाके के लोग भी बड़ी संख्या में एकत्र हो गए। मृतकों के परिवारों का दर्द देखकर माहौल गमगीन हो गया। पीड़ित परिवारों को सांत्वना देते हुए  ठाकुर ने कहा, "यह अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता, लेकिन हम हर संभव मदद करेंगे।"


बेटियों की शिक्षा की जिम्मेदारी लेंगे ठाकुर
इसके बाद मृतक कुश कुमार के घर पहुंचने पर माहौल और भावुक हो गया।  ठाकुर को देखकर उनकी छोटी बच्चियां रो पड़ीं। उन्होंने बच्चियों को सांत्वना दी और कहा कि उनकी शिक्षा में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी। साथ ही, उन्होंने मृतक कुश कुमार के परिजनों को एक सप्ताह के भीतर चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान कार्तिक पांडेय, अशोक कुमार, छोटू सिंह, ताहिर अंसारी, शंभू गुप्ता, मनोज जायसवाल, अभिजीत गुप्ता, कृष्ण प्रसाद गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे।


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest